अखाड़े के शाही जुलूस में शामिल अनुयायी हाईवे की रेलिंग से गिरकर गंभीर घायल, देखें वीडियो
haridwar/tushar gupta
हरिद्वार। शाही स्नान के दौरान अखाड़ा के शाही जुलूस के मौके पर एक दुर्घटना सामने आई है, दरअसल बड़ा उदासीन अखाड़े के संत स्नान में देरी के चलते सड़क पर धरने पर बैठ गए थे और वही उनके साथ उनके अनुयाई भी काफी भीड़ के रूप में जमा हो गए थे, मेला प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर अखाड़े के संतो को मनाया और जैसे ही भीड़ को हटाया गया तभी अखाड़े का एक अनुयाई रेलिंग से डिसबैलेंस होकर नीचे गिर गया, जिसकी वजह से अनुयाई के काफी गंभीर चोटें आई हैं, आनन-फानन में मौजूद पुलिसकर्मी उसे उठाकर हॉस्पिटल ले गए, भीड़ ज्यादा होने की वजह से अभी घायल अनुयाई के पहचान नहीं हो पाई है।