उत्तराखंड में बर्ड फ्लू की दस्तक, अब तक 700 पक्षियों की मौत सरकार उठा रही है ये कदम, जानें
हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण
हरिद्वार .। कोरोना के साए के बीच अब प्रदेश में बर्ड फ्लू ने भी दस्तक दे दी है। प्रमुख सचिव वन आनंद वर्धन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि देहरादून और कोटद्वार में मृत मिले पक्षियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। चीन में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है जिसके बाद प्रदेश में रेड अलर्ट कर दिया गया है और सभी जनपदों में नोडल अधिकारी बनाकर पक्षियों की मौत पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं ,साथ ही लोगों से अपील की गई है अगर कहीं कोई पक्षी मृत मिलता है तो उसकी जानकारी तत्काल वन विभाग को दे, विभाग की टीम ही पक्षी को दफ़नायगी और उसका सैंपल लेगी, प्रदेश भर में अब तक 700 पक्षियों की मौत हो चुकी है जिसके बाद से ही वन विभाग और पशुपालन विभाग टीम बनाकर अब सभी पोल्ट्री फॉर्म में सेम्पलिंग शुरू करने जा रहा है।