प्रदेश में 1 हफ्ते के लिए बड़ा कोरोना कर्फ्यू ,जानिए।
हरिद्वार/ तुषार गुप्ता
देहरादून: कोरोना के मामलों को देखते हुए सरकार ने कई राहतों के साथ कोरोना कर्फ्यू को बढ़ा दिया है। इससे पहले 9 अगस्त को जारी किए गए थे। इस कोविड कर्फ्यू की अवधि को राज्य में गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के तहत फिर बढ़ा दिया गया है। कोरोना मामले राज्य में तेजी से कम हो रहे हैं। इसको दखेते हुए सरकार ने काफी राहतें दे दी हैं।राज्य मे कोविड कर्फ्यू दिनांक 17.08.2021 प्रातः 06:00 बजे से दिनांक 24.08.2021 प्रातः 06:00 तक प्रभावी रहेगा।
अवधि के दौरान राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में जिलाधिकारी द्वारा कोरोना कर्फ्यू के पालन ,वैक्सीनेशन सेंटर और कोरोना संक्रमण की परिस्थितियों के हिसाब से अपने स्तर से आदेश जारी किए जाएंगे। काविड कर्फ्यू के मध्य कोविड वैक्सीनेशन का कार्यक्रम राज्य में जारी रहेगा।
कॉविड के संक्रमण कम होने के साथ-साथ विवाह समारोह में 50 लोगो को 72 घंटे की rtpcr नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी।शवयात्रा में अधिकतम 50 लोग ही सम्मिलित हो सकते