इंडियन रेडक्रॉस सचिव डॉ. नरेश चौधरी को समर्पित उत्कृष्ट सामाजिक सेवाओं के लिए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एवं श्री निर्मल अखाड़ा द्वारा किया गया सम्मानित, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित क्षत्रिय गौरव महासम्मेलन में इंडियन रेड क्रॉस सचिव डॉ. नरेश चौधरी को समाज के लिए की जा रही उत्कृष्ट सामाजिक सेवाओं के लिए विशेष रूप से गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि रानीपुर विधानसभा विधायक आदेश चौहान ने डॉ. नरेश चौधरी को सम्मानित करते हुए उनके द्वारा समाज के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्यों की विशेष सराहना की विधायक आदेश चौहान ने कहा कि डॉ. नरेश चौधरी अपने विभागीय कार्यों के साथ-साथ जो समाज के लिए समर्पित सेवाएं दे रहे हैं वह अतुल्य और विशेष उल्लेखनीय है। डॉ नरेश चौधरी को क्षत्रिय समाज द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया जाना गौरव की बात है कि समाज ने डॉ. नरेश चौधरी को उक्त सम्मान के लिए चुना है जिसके वह सच्चे हकदार हैं।
क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष यशपाल राणा, महामंत्री डॉ. शिव कुमार चौहान, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चौहान ने भी डॉ. नरेश चौधरी के उत्कृष्ट और समर्पण भावना से किए गए कार्यों की सराहना की। श्री निर्मल अखाड़ा द्वारा भी कोरोना काल की सभी लहरों और वैक्सीनेशन में भारत मे रिकॉर्ड वैक्सीनेशन कराने के लिए तथा कुंभ के दौरान कोविड-19 टेस्टिंग कैंप, कोविड-19 जन जागरण अभियान साधु-संतों के लिए वैक्सीनेशन की विशेष प्रकार की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिए डॉ. नरेश चौधरी को विशेष रूप से सम्मानित किया।
सम्मान समारोह में उपस्थित लोकसभा सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, उन्नाव संसदीय क्षेत्र के सांसद महामंडलेश्वर, निर्मल अखाड़ा साक्षी महाराज, निर्मल अखाड़ा के श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज, कोठारी महंत जगदेव सिंह ने डॉ. नरेश चौधरी द्वारा किए कार्यो की विशेष रूप से सराहना की।
सम्मान प्राप्त कर डॉ. नरेश चौधरी ने कहा कि मुझे भारत सरकार, उत्तराखंड सरकार, जनप्रतिनिधियों अधिकारियों, स्वयंसेवी एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा काफी मंचों पर सम्मानित किया गया। इसके लिए मुझे और अधिक कर्मठता और समर्पित कार्यों के लिए विशेष शक्ति मिली है जिसमें मैं प्रेरित होकर हर समय समाज की सेवा के लिए तत्पर रहता हूं जो भी मुझे समाज की सेवा के लिए चुनौतीपूर्ण टास्क मिलता है उसे मैं सहर्ष स्वीकार करता हूं सामाजिक संस्थाओं द्वारा सम्मान मिलना मेरे लिए नए संचार का कार्य करता है।