ऑक्सीजन की कमी से 5 मरीजों की मौत के बाद जिलाधिकारी ने लिया बड़ा फैसला,आदेश जारी,जानिये
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। जनपद में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है ,जिसकी वजह से रोज मौतें हो रही हैं ,कल रुड़की के प्राइवेट हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी के चलते पांच मरीजों की मौत के बाद जिलाधिकारी ने बड़ा फैसला लिया है। जिलाधिकारी ने हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन की उपलब्धता, मांग और आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए महाप्रबंधक जिला उद्योग को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक सिडकुल को निर्देशित किया है कि सिडकुल की एसोसिएशन के पदाधिकारियों से बात करके औद्योगिक इकाइयों से मेडिकल सिलेंडर एकत्रित करके नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराए जाएं, आदेश का कड़ाई से पालन हो ,आदेश का पालन ना होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।