हरिद्वार में 750 कोरोना संक्रमित, 11 मरीजों ने दम तोड़ा, जानिए पूरी खबर
सुमित यशकल्याण
![](https://shouryagatha.com/wp-content/uploads/2021/05/img-20210415-wa03936708660011103977572-1024x576.jpg)
हरिद्वार। जनपद में पिछले 24 घंटे में 750 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं उपचार के दौरान 11 मरीजों ने दम तोड़ा है शिवालिक नगर में 19, भेल में 5, रोशनाबाद में 6, कनखल में 14 ज्वालापुर में 24, सुभाष गढ़ बहादराबाद में 11, आदर्श नगर रुड़की में 11, रामनगर रुड़की में 7 पॉजिटिव आए हैं अभी 57230 व्यक्तियों की रिपोर्ट आना बाकी है।