सोबन ने ऐगी होली गाकर दी होली की शुभकामनायें…
हरिद्वार / एडमिन
हरिद्वार। पहाड़ की संस्कृति को उजागर करने के लिए अपने गीतों के माध्यम से कार्य कर रहे उभरते हुए गायक सोबन भारद्वाज ने हाल ही में बसंत ऋतु में मनाए जाने वाले त्यौहार होली के उपलक्ष में गीत गया है।उभरते गायक सोबन भारद्वाज कहते हैं की भारत एवं नेपाल के लोगों का यह हंसी खुशी से मनाया जाने वाला रंगों का प्रमुख त्यौहार होली एक दूसरे पर रंग लगाकर पुराने गिले-शिकवे भुलाकर ढोल नगाड़े की धुन पर सभी इस त्यौहार को बड़े हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाते हैं। एक दूसरे को गले लगाकर मिठाईयां खिलाकर इस त्यौहार को और आकर्षक बनाकर मनाते हैं। उन्होंने कहा की इस त्यौहार पर ऐसे ही अपनी आवाज देकर एक गीत ऐगी होली गाया है। गायक सोबन भारद्वाज, किशन गोपाल, मीरा सेमलियाट व उनके साथियों ने इस गीत को लिखा एवं कम्पोज किया है। सोबन भारद्वाज ने इस गीत को संगीत से सजाया है गढ़वाल के साथ हिंदी एवं पंजाबी गीतों के म्यूजिक डायरेक्टर विकास भारद्वाज ने इस गीत को अंकित अंकित राज आर्यन स्टूडियो देहरादून में रिकॉर्ड किया गया है। इस गीत के निर्माता उज्जवल गौड,मुरारी गौड व पहाड़ी म्यूजिक जंक्शन आदि ने इस गीत के माध्यम से गायक सोबन भारद्वाज टीम की ओर से सभी देशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई हैं।