सरस्वती फाउंडेशन ने धूमधाम से मनाया कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार, जानिए…
हरिद्वार / तुषार गुप्ता।
हरिद्वार। मंगलवार को सरस्वती फ़ाउंडेशन की ओर से रानीपुर के शिवालिक नगर में श्री कृषण जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया कार्यक्रम में धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता संजीव चौधरी ने कहा कि धर्म हमको जोड़ने का काम करता है और आज भाजपा ने धर्म को सत्ता हासिल करने का ज़रिया बना लिया है जो की मानवता के लिए ख़तरा है, कोई भी धर्म या भगवान ने दूसरे धर्म के प्रति कोई ग़लत भावना रखने की या हिंसा की शिक्षा नहीं देता है। चौधरी ने कहा कि भगवान वासुदेव ने गीता में सब का सुख और सब के हित की बात बताई है पर भाजपा आज देश में हिंसा भड़का कर सत्ता पर क़ब्ज़ा जमाए रखना चाहती है, पर अब जनता समझ चुकी है और आगे अब इनकी ये हिंसा की राजनीति को जनता नकार चुकी है, आगामी विधान सभा चुनाव में राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी।
फ़ाउंडेशन की अध्यक्ष चन्द्रकांता ने कहा कि हमारी फ़ाउंडेशन ग़रीब बच्चों की शिक्षा व सामाजिक उन्नति के लिए कार्य करती है और समाज में पिछड़े और शोषित वर्ग के हितो के लिए हमेशा तत्पर रहती है। संस्था ग़रीब बच्चों की प्रतिभा को निखारने का एक मच है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बबिता, राशि, अरविंद चौधरी, संजीव कुमार, पूजा काला, पुष्पांजलि, निशा कश्यप, सुनिता शर्मा, विजय धीमान, सुरेश मखीजा आदि अनेक स्थानीय लोग शामिल रहे।