धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया गया रक्षाबंधन पर्व, खुशी और अनाया ने बांधी छोटे भाई अंश को राखी…

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया गया। भद्रा के साए के चलते दोपहर 1ः30 बजे के बाद रक्षाबंधन पर्व मनाया गया। बहनों ने भाईयों के माथे पर मंगल तिलक कर कलाई पर राखी बांधी और मंगल कामना की। भाईयों ने बहनों को उपहार भेंट किए और प्रत्येक सुख-दु:ख में साथ देने और रक्षा का वचन दिया। राखी बांधने आयी बहनों के स्वागत के लिए घरों में सेंवई सहित कई प्रकार के स्वादिष्ट पकवान बनाए गए।

शिवलोक कलोनी निवासी समाजसेवी कमल खड़का की बेटी खुशी और अनाया ने छोटे भाई अंश को राखी बांधी। रक्षाबंधन पर्व के चलते बाजारों में भी खूब चहल पहल रही। रोड़वेज बस स्टैण्ड पर भी दिन भर खूब गहमागहमी रही। दिन भर आने जाने वालों की भीड़ बस स्टैण्ड पर लगी रही। प्रदेश सरकार द्वारा रक्षाबंधन पर महिलाओं को रोड़वेज बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा का भी महिलाओं ने खूब लाभ उठाया।

शिवलोक कलोनी निवासी समाजसेवी कमल खड़का के बेटी खुशी ने छोटे भाई अंश को राखी बांधी। गिरवरनाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष समाजसेवी कमल खड़का ने कहा कि रक्षाबंधन हिंदू संस्कृति को मजबूत करने का पर्व है। भाई-बहन के अटूट रिश्ते को दर्शाता है। बहनों की सुरक्षा एवं संवर्द्धन के लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करने चाहिए।

सरकार लगातार महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रही है। धूमधाम के साथ पूरे देश में रक्षाबंधन पर्व मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!