भारत विकास परिषद का तीन दिवसीय नवरंग संस्कारशाला का ऑनलाइन आयोजन, जानिए…
हरिद्वार। भारत विकास परिषद उत्तराखंड पश्चिम विकास रत्न द्वारा 03 तीन दिवसीय नवरंग संस्कारशाला का ऑनलाइन आयोजन किया गया जिसमें प्रांतीय महिला सहभागिता एवं बाल संस्कार शिविर मुख्य रहा। संस्था की डॉ.माधवी गोस्वामी मैं देहरादून की आरुषि यादव को आई ई एस एग्जाम में ऑल इंडिया में 10 वीं रैंक हासिल करने पर ‘प्रांत की बेटी’ सम्मान से नवाजा.
कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय महिला संयोजिका मनीषा सिंगल एवं अन्नपूर्णा बदौली ने किया .
कार्यक्रम अध्यक्ष ब्रज प्रकाश गुप्ता ने कहा कि तीनों दिन पर अलग-अलग थीम पर कार्यक्रम था.प्रथम दिन इंद्रधनुष कार्यक्रम में संस्कृति के रंग द्वितीय दिवस पर मुस्कान कार्यक्रम में मैं और मेरा परिवार, एवं तृतीय दिन बगिया के फूल कार्यक्रम मैं देशभक्ति पर्यावरण संरक्षण और फैंसी ड्रेस कंपटीशन आयोजित किया गया.
पहले एवं तीसरे दिन पर मेहंदी लगी हाथ कार्यक्रम में सभी महिलाओं ने मेहंदी लगाकर तीज का उत्सव मनाया गया
संस्था के सचिव जेके मोगा ने बताया कि समय-समय पर भारत विकास परिषद उत्तराखंड पश्चिम द्वारा ऐसे कार्यक्रम किए जाते हैं जिनमें संस्कार वृद्धि पर जोर दिया जाता है