द विजडम ग्लोबल स्कूल के प्रिंसिपल की दबंगई का वीडियो वायरल, अभिभावकों को कैसे हड़काते हैं प्रिंसिपल साहब, आप भी देखें वीडियो,
हरिद्वार। आज एक बार फिर अभिभावकों ने प्रेस क्लब हरिद्वार में प्रेस वार्ता कर द विजडम ग्लोबल स्कूल प्रबंधन पर कई तरह के आरोप लगाए हैं , अभिभावकों ने प्रेस वार्ता कर कहा है कि स्कूल प्रबंधन ट्यूशन फीस की आड़ में कंप्यूटर फीस, स्विमिंग फीस, लैब फीस सहित कई तरह की फीस जबरन वसूल कर रहा है फीस ना देने वाले अभिभावकों को ऑफिस में बुलाकर प्रिंसिपल साहब हड़काते है और तरह तरह की नसियत देते है और फीस जमा करने का दबाव बनाते हैं, शिक्षा विभाग से भी इसकी शिकायत की गई है लेकिन विभाग भी कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है, प्रिंसिपल के तानाशाही वाले रवैया का वीडियो भी आज अभिभावकों ने जारी किया है आप भी देखें वीडियो—-
——————————————————- स्कूल के प्रिंसिपल संजय दिव्यांगन का कहना है कि उनके द्वारा फीस को लेकर कोई दबाव नहीं बनाया जा रहा है और ना ही कोई एक्स्ट्रा फीस चार्ज लगाकर वसूल की जा रही है मात्र ट्यूशन फीस है उनके द्वारा ली जा रही है लेकिन कुछ अभिभावक ट्यूशन फीस को कम करने का दबाव बना रहे हैं जो कि अनुचित है स्कूल के टीचर अन्य स्टाफ के अलावा बहुत खर्चे हैं जो इस समय ट्यूशन फीस से ही निकल रहे हैं जहां तक वीडियो की बात है वीडियो को आधा दूरी काटकर वायरल किया गया है कुछ अभिभावकों का कहना था कि उनकी वजह से स्कूल चल रहा है तो इसी अभिप्राय में मैंने यह बात कही थी कि अगर आप यह सोचते हो कि नरेंद्र मोदी की वजह से देश चल रहा है या राजीव गांधी द्वारा देश चल रहा था तो यह आप भूल जाईये, लोग आते जाते रहते हैं और काम चलते रहते हैं वीडियो को काटकर अभिभावकों ने जारी की है,