एसएमजेएन (पीजी) कॉलेज के छात्र अक्षत त्रिवेदी ने रचा इतिहास, श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने दी बधाई…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। एसएमजेएन (पीजी) कॉलेज के बी.कॉम. अन्तिम वर्ष के छात्र अक्षत त्रिर्वेदी ने नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी के माध्यम से कामन एन्ट्रेस टेस्ट में 94.798 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज के इतिहास में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों से अंकित कर दिया है।
यह जानकारी देते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि अक्षत त्रिवेदी निरंजनी सुपर 33 बेच के छात्र हैं जिसे कॉलेज प्रबन्धन एवं प्रशासन ने एक अभिनव प्रयोग के रूप में प्रारम्भ किया है। इसके अन्तर्गत छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु दीक्षित किया जा रहा है। निरंजनी सुपर 33 बेच के माध्यम से यह प्रथम सफलता उत्साहित करने वाली है।
कॉलेज प्रबन्धन समिति के चेयरमैन श्रीमहंत रविन्द्र पुरी ने अक्षत त्रिर्वेदी के स्वर्णिम भविष्य के लिए अपना आशीर्वाद दिया है। उन्होंने कहा कि कल विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अक्षत त्रिर्वेदी को पर्यावरण मित्र एवं उसकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर सम्मानित किया जायेगा।
अक्षत त्रिर्वेदी कॉलेज के पर्यावरण प्रकोष्ठ में सक्रिय सदस्य हैं एवं गौरैया संरक्षण के लिए चलाये जा रहे अभियान में भी उसकी प्रमुख भूमिका रही हैं। अक्षत त्रिर्वेदी की इस सफलता पर कॉलेज परिवार एवं उसके सहयोगी साथियों में हर्ष की लहर है।