पोस्टर प्रतियोगिता में सिमरन ने गोल्ड, एवं गौरी ने रजत पदक कब्जाया…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल के आदेश पर स्वच्छता सप्ताह अभियान के तहत् एवं माननीय जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिकन्द कुमार त्यागी तथा अभय सिंह वरिष्ठ सिविल जज़ एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार शुक्रवार को एसएमजेएन (पीजी) कॉलेज में छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता विषय को लेकर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस पोस्टर प्रतियोगिता में कु. सिमरन बी.ए. द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान, गौरी बी.कॉम. तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान तथा अंशिका एवं आकांक्षा छाछर ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बी.कॉम. प्रथम वर्ष के छात्र विष्णु ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रूप धारण करके स्वच्छता अभियान के बारे में विषद जानकारी प्रदान की।
पोस्टर प्रतियोगिता में इशिका, अंशिका, मानसी वर्मा, आंचल, अपराजिता, अर्शिका, ममता कुमारी, उर्वशी, सिमरन, छवि वर्मा, आंकाक्षा, खुशी, आंकाक्षा भारद्वाज, गौरी अग्रवाल, गौरव बंसल, आरती असवाल आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आज पूरा देश स्वच्छता अभियान का हिस्सा बन रहा है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सदैव ऐसे अभियानों में हमेशा ही बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि सफाई को अपने जीवन का हिस्सा बनाकर संकल्प लें कि सफाई अभियान को निरन्तर आगे बढ़ाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी अभियान को आगे बढ़ाने में युवा वर्ग सदैव अग्रणी रहता है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से डाॅ. शिव कुमार चौहान, डाॅ. अमिता मल्होत्रा, विनीत सक्सेना, डाॅ. पदमावती तनेजा, पूर्णिमा सुन्दरियाल, अनन्या भटनागर, वैभव बत्रा, डॉ. विजय शर्मा, डॉ. लता शर्मा, रिंकल गोयल, डॉ. सुगंधा वर्मा, रिचा मिनोचा आदि उपस्थित थे।