छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर एसएमजेएन पीजी कॉलेज में बौद्धिक परिचर्चा का किया गया आयोजन…


हरिद्वार। बुधवार को एसएमजेएन पीजी कॉलेज में महान छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर शिवाजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व विषय पर बौद्धिक परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती वंदना से किया गया। इस अवसर पर महान छत्रपति शिवाजी महाराज को कोटि कोटि नमन करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष आज का दिन महान छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के रूप में मनाया जाता है, यह दिन शिवाजी महाराज की वीरता और साहस को याद करने वाला दिन हैं। प्रो. बत्रा ने कहा कि शिवाजी महाराज का जीवन सभी को प्रेरणा देने वाला हैं। उन्होंने कहा कि संपूर्ण भारत के जन-जन के मन में शिवाजी महाराज बसे हैं। शिवाजी महाराज की वीरता, कुशल रणनीतियां, युद्ध कौशल की अतुलनीय क्षमता हम सभी को देश के प्रति अपने कर्तव्य को निभाने तथा मातृभूमि को सर्वोच्च त्याग अर्पित करने की प्रेरणा देते हैं। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज भारत के गौरवशाली इतिहास के केंद्र बिंदु के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि अपनी बुद्धिमत्ता और शौर्य से मराठा साम्राज्य को नई ऊंचाई पर पहुंचाने तथा जन-जन में भारत वर्ष तथा स्वराज के प्रति साहस भरने के लिए शिवाजी महाराज को सदैव स्मरण किया जायेगा। इस अवसर पर वार्ड मेंबर यादराम वालिया, विकास शर्मा तथा पूर्व छात्र आदर्श कश्यप ने भी शिवाजी महाराज को उनके अदम्य साहस के लिए याद किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने संबंधित विषय पर भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमें मोहिनी तथा अपराजिता को प्रथम, कशिश एवं दिव्यांशु नेगी को द्वितीय, चंद्रकिरण तथा अंश को तृतीय पुरस्कार मिला। निर्णायक मंडल के रूप में डॉ. मोना शर्मा तथा डॉ सरोज शर्मा ने महती भूमिका निभाई। इस अवसर पर संयोजक मंडल में डॉ. पद्मावती तनेजा, डॉ. पल्लवी, श्रीमती ऋचा मिनोचा ने संयुक्त रूप से विशेष योगदान दिया। इस कार्यक्रम के मुख्य रूप से डॉ. शिवकुमार चौहान, वैभव बत्रा, दिव्यांश शर्मा, हरीश चंद्र जोशी, अर्शिका, गौरव बंसल सहित सौरभ सैनी, आदित्य नौटियाल, ईशा कश्यप आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!