एसएमजेएन पीजी कॉलेज में 26 /11 के शहीदों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि…

हरिद्वार। मंगलवार को एसएमजेएन पीजी कॉलेज हरिद्वार में 26/ 11 के मुंबई आतंकी घटना को याद करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा आयोजित की गई।
इस अवसर पर बोलते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि मुंबई हमला पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म का एक निंदनीय कृत्य था। इसके आगे भारतीय युवाओं का साहस कभी घुटने नहीं टेक सकता। उन्होंने इस अवसर पर हुतात्मा सुरक्षा बलों और आम नागरिकों को श्रद्धांजलि प्रेषित की और कहा कि जब तक पाकिस्तान ऐसी घटिया और कायरता पूर्ण कार्रवाई जारी रखेगा तब तक भारत और पाकिस्तान के बीच में कभी सामान्य संबंध नहीं हो सकते । इस अवसर पर उन्होंने भारत सरकार के आतंकवाद विरोधी कदम की भी सराहना की और कहा कि यह सरकार पूर्णतया आतंकवाद पर निरोधात्मक कार्रवाई करने में सक्षम है। इस अवसर पर उन्होंने एक बार फिर बालाकोट स्ट्राइक जैसी घटना का जिक्र भी किया।
इस अवसर पर बोलते हुए अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉक्टर संजय कुमार माहेश्वरी ने अपने संबोधन में कहा कि जहां भारत जैसा देश विधि के शासन और संविधान से रक्षित होता है वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान जैसा देश आतंकवाद और हिंसा से संचालित होता है उन्होंने इस अवसर पर शहीद हेमंत करकरे, तुकाराम अबोले बोले जैसे वीरों को भी याद किया।
समाजशास्त्र विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर जे.सी. आर्य ने भी मुंबई हमले के शिकार लोगों को श्रद्धांजलि दी और सरकार से यह आग्रह किया कि आतंकवाद के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाये।
इस अवसर पर बोलते हुए राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष विनय थपलियाल ने कहा कि यह पुण्य आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि होगी जब तहव्वुर राणा और डेविड हेडली जैसे अपराधियों को संयुक्त राज्य अमेरिका की सरकार भारत प्रत्यर्पित करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!