बच्चों का सर्वांगीण विकास ही लक्ष्य -दीप्ति यादव।
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। निपुण भारत मिशन के तहत 03 से 09 वर्ष के बच्चों में बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता ज्ञान कैसे हो, सेवारत प्रशिक्षण का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र बहादराबाद में किया गया। जिसमे सभी स्कूलों से एक-एक शिक्षक ने प्रतिभाग किया।
अध्यापकों के छह दिवसीय प्रशिक्षण का बीआरसी पर शुभारम्भ प्रशिक्षण प्रभारी एवं उपशिक्षा अधिकारी बहादराबाद श्रीमती दीप्ति यादव ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में श्रीमती दीप्ति यादव ने कहा कि नई शिक्षा नीति लागू हो चुकी है। हमारा लक्ष्य शत-प्रतिशत साक्षरता के साथ ही बच्चों को बुनियादी शिक्षा एवं गणितीय योग्यता प्रदान करना है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से अपील की कि वह यहाँ से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने विद्यालयों में इसका प्रयोग करेंगे जिससे शिक्षण अधिगम के लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके। श्रीमती यादव ने बताया कि छह दिवसीय इस प्रशिक्षण में पांच दिन बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान पर तथा अंतिम दिवस स्कूल सुरक्षा सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी बहादराबाद स्वराज तोमर ने भी प्रतिभागियों के बीच जाकर अपने अनुभव साझा किये। उन्होंने प्रशिक्षण कि आवश्यकता एवं जमीनी स्तर पर उसके क्रियान्वयन को लेकर बातचीत की।
इस अवसर पर सह प्रभारी डॉ. शिवा अग्रवाल, अश्विनी चौहान, रविन्द्र चौहान, नीरज, राकेश पंवार, चंद्र भूषण, मुकेश कुमार, रमा वैश, राजेश खन्ना, संजीव बौरी, प्रवीण सैनी, रमेश चौधरी, खुसरो सहित मुख्य सन्दर्भदाता एवं अन्य लोग उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में संपर्क फाउंडेशन, पिरामल फाउंडेशन, रूम-टू-रीड, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन आदि भी सहयोग प्रदान कर रहे।