राष्ट्रीय गणित दिवस पर एसएमजेएन काॅलेज में किया गया क्वीज कम्पीटिशन का आयोजन…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। राष्ट्रीय गणित दिवस पर महाविद्यालय आज गणित शिक्षिका डाॅ. पदमावती तनेजा के संचालन में बी.एससी. के छात्र-छात्राओं अर्शिका, विनय, सबा, अंजली, आयुष, माहिम, कलावती, विशाल, वैशाली और शिवि गेरवाल ने एक लघु नाटिका का प्रदर्शन किया जिसमें गणित की श्रेष्ठता को दर्शाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के बी.एससी के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रश्नोत्तरी और चार्ट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें रोमिल ने प्रथम, अपराजिता ने द्वितीय तथा आंकाक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रो. डॉ निधि हांडा, गणित विभाग, कन्या गुरूकुल महाविद्यालय ने छात्र-छात्राओं को भारत की खोज ‘शून्य और दशमलव प्रणाली’ तथा स्वर्णिम भारत का गणित में योगदान के बारे में बताया तथा समस्त प्रतिभागियों को अपनी गणित दिवस की शुभकामनायें प्रेषित की।
इस अवसर पर विजयी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनायें देते हुए काॅलेज के प्राचार्य प्रो. डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि भारत के प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास अयंगर रामानुजन ने गणित को अचेतन तरीके से पढ़ा और प्रारम्भ में ही अपना शोध विकसित करना प्रारम्भ कर दिया। डाॅ. बत्रा ने बताया कि रामानुजन ने गणितीय विश्लेषण, संख्या सिद्धान्त, अनंत सीरीज और निरन्तर भिन्न अंशों के लिए बहुत योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि श्रीनिवास रामानुजन की जयन्ती पर राष्ट्रीय गणित दिवस की खुशी मनाने में हम इस महान विद्वान को सदैव याद रखेंगे और भारत की गणितीय संस्कृति को बनाये रखने में भी सक्षम होंगे।
मुख्य अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने राष्ट्रीय गणित दिवस की बधाई देते हुए हुए कहा कि भारत ने विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न विद्वानों को जन्म दिया, ऐसे महान विद्वानों में से एक श्रीनिवास रामानुजन हैं, जिन्होंने गणितीय विश्लेषण के लिए अपना आश्चर्यजनक योगदान दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार संदीप रावत, डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य, विनीत सक्सेना, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, डाॅ. पुनीता शर्मा, महिमा नागयान, डाॅ. प्रज्ञा जोशी, दीपिका आनन्द, नेहा गुप्ता, सुरभि प्रधान सहित काॅलेज के छात्र-छात्रा दीक्षा, खुशी, रेशु, रोहित, रजत, मनु, जहान्वी, श्रेया आदि उपस्थित रहे।