हरिद्वार तीर्थ की मर्यादा के साथ खिलवाड़ का वीडियो वायरल, देखें वीडियो…
हरिद्वार। पुलिस द्वारा तीर्थ की मर्यादा के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ लगातार “ऑपरेशन मर्यादा” चलाया जा रहा है। बावजूद इसके कुछ सिरफिरे लोग आए दिन तीर्थ की मर्यादा के साथ खिलवाड़ करते हुए नजर आ रहे हैं। अभी मसूरी में बॉबी कटारिया द्वारा किए गए कुकृत्य का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि धर्मनगरी हरिद्वार के दिल्ली हाईवे से मर्यादा के साथ खिलवाड़ का एक नया वीडियो सामने आया है। जिसमें कुछ युवक देर रात नशे में धुत सड़क पर अर्धनग्न अवस्था में लेटे हुए नजर आ रहे हैं, एक युवक कार की साइड में खड़ा होकर सिगरेट पीते हुए नजर आ रहा है। हाईवे पर गाड़ी आती-जाती हुई भी दिखाई दे रही हैं, वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो थाना कनखल क्षेत्र का बताया जा रहा है। हालांकि “शौर्यगाथा” इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
कनखल पुलिस का वायरल वीडियो को लेकर कहना है कि वीडियो की तस्दीक कराई जा रही है उसके बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।