पंडित जी की चोटी काटनी पड़ी नाई को महंगी, मुकदमा दर्ज, जानिए।
हरिद्वार/ तुषार गुप्ता
देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक सैलून में बाल कटवाने गए पंडित जी की नाई ने चोटी काट दी। पंडित ने नाई के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मुकदमा दर्ज किया है। पंडित को घर जाकर पता चला कि नाई ने उसके बाल के साथ साथ उसकी अति प्रिय चोटी भी काट दी।
नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष राकेश गोसाई ने बताया कि नवादा में भावेश जेंट्स पार्लर नाम से सैलून है । पंडित शिवानंद कोटनाला निवासी नवादा चौक रविवार को नाई के बाल कटवाने गया था। लेकिन गलती से नाई ने बाल के साथ-साथ उसकी छोटी भी काट दी। उसके बाद पंडित शिवानंद अपने घर चले गए जब वह नहाने गए और अपने सर पर हाथ फेरा तो चुटिया गायब थी। इसके बाद उन्होंने नाई की दुकान के सामने हंगामा किया ।
जिसके बाद क्रोधित पंडित जी ने नई भावेश के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने ,गाली गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर करवाई शुरू कर दी है ।