सिडकुल पुलिस ने गांजा और चाकू के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है एक आरोपी को पुलिस ने 1700 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है, दूसरे आरोपी को पुलिस ने एक नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है।
सिडकुल थाने के इंचार्ज प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि एसएसपी के दिशा-निर्देशों के चलते नशाखोरी व गलत गतिविधियों के खिलाफ सिडकुल पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बसंत ढाबे के पास से सुमित निवासी रावली महदूद को 1700 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि दूसरे आरोपी राहुल को इंद्रलोक तिराहे के पास से एक अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।