डॉक्टर की गला रेतकर हत्या से सनसनी…
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में बुजुर्ग व्यक्ति की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या से क्षेत्र में सनसनी का माहौल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार 76 साल के डॉक्टर अशोक चड्ढा का लहूलुहान शव उनके बैरागी कैंप के पास स्थित घर में मिला। डॉ. अशोक चड्ढा सिंचाई विभाग से रिटायर्ड थे। मौके पर पहुंचे एसएसपी अजय सिंह ने घटनास्थल का ज्यादा लिया। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस और सीआईयू की टीमे जांच पड़ताल में जुट गई हैं। उन्होंने बताया कि डॉ. अशोक चड्ढा अकेले ही इस आवास में रहते थे। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मौके का निरीक्षण करने के बाद ऐसे संकेत मिले हैं कि हत्या करने वालों में अकेला व्यक्ति नहीं था। उसके साथ और भी लोग थे। घटना को लेकर कई तरह के पहलुओं पर जांच की जा रही है।