एक हजार रुपए के विवाद में चाकू से गोदकर की हत्या,जानिए मामला
रुड़की / हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
रुड़की / हरिद्वार। रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की सोमवार देर शाम चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी जिस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सीओ रुड़की विवेक कुमार ने बताया कि ग्राम ढंढेरा में देर रात एक युवक की हत्या कर दी गयी थी। मृतक और आरोपी दोनो ही ढंढेरा के ही रहने वाले थे। दोनो के बीच एक हजार रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था।
विवाद इतना बढ़ा जिसमें कमरुद्दीन की हबीब ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मृतक के भाई की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जाँच के बाद कार्रवाई की जाएगी।