हज यात्रा के नाम पर करीब 40 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को ज्वालापुर पुलिस ने केरल से किया गिरफ्तार…
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है, हज यात्रा करने के नाम पर करीब 40 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने केरल से धर दबोचा है पुलिस के अनुसार कोतवाली ज्वालापुर पर वादी शौकीन अहमद पुत्र तहसीन अहमद, निवासी मोहल्ला कैथवाड़ा कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार की लिखित तहरीर पर दिनांक 24 नवंबर 2020 को प्रतिवादी शाहजमाल, सैयद आरिफ व शमनन्द के द्वारा हज यात्रा में जाने के लिए 3949000 ₹ लेने व रुपए वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने के संबंध मुकदमा अपराध संख्या 623/2023 धारा 406.506 भा.द.वि. पंजीकृत किया गया।
फरार चल रहे अभियुक्त शमनन्द वावू की तलाश में केरल पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी को दबोचने में सफलता हासिल करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय द्वारा जारी वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया गया।
नाम पता अभियुक्त…
शमनन्द वावू पुत्र मुईद्दीन कुटी, निवासी पच्छाटिरी, थाना तिरुर, जिला मलापुरम केरल।