साईं इंस्टिट्यूट के सामने से शातिर चोर ने कैसे चोरी की बाइक, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार की पॉश कॉलोनी गोविंदपुरी में एसएमजेएन पीजी वाली गली, साईं इंस्टिट्यूट के सामने से एक चोर बाइक को ले उड़ा। बाइक पर बैठकर उसने पहले मौके की नजाकत भांपी, इसके बाद मास्टर की से लॉक खोला और सेकंडो में बाइक लेकर फरार हो गया। बाइक हिमांशु उपाध्याय निवासी कनखल बारह कोठी की थी। हिमांशु ने बाइक चोरी की शिकायत ज्वालापुर कोतवाली में की है। रेल चौकी प्रभारी तहकीकात में लग गए हैं। बाइक स्प्लेंडर है, जिसका नंबर UK 08AV/1751 है।