सिडकुल पुलिस का गुड वर्क। प्रॉपर्टी डीलर से 10 लाख की फिरौती मांगने वाले दो आरोपियों को तमंचे के साथ किया गिरफ्तार, जानिए मामला…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। हरिद्वार के औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल थाना क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर रंगदारी मांगने व मांग पूरी न करने पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके चलते थाना सिडकुल पुलिस द्वारा टीम गठित कर मामले की गंभीरता को देखते हुए साक्ष्य जुटाने शुरू की है जिसके चलते दो अभियुक्त संदेह के घेरे में नजर आए, जिन्हें थाना सिडकुल पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर महिंद्रा चौक से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुभम कुमार पुत्र रमेश चंद्र निवासी मिर्जापुर थाना बड़गांव जिला सहारनपुर को एक तमंचा 315 बोर में जिंदा कारतूस व एक मोबाइल बरामद किया। वहीं उसके दूसरे साथी शुभम निवासी अहमद थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर के पास से एक बंद मोबाइल और एक सिम बरामद किया गया दोनों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के उपरांत न्यायालय में पेश कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।