एक तरफा प्यार में पागल आशिक ने की मां बेटी की हत्या, उत्तराखंड का मामला, जानिए…
उत्तराखण्ड / सुमित यशकल्याण।
उधम सिंह नगर। काशीपुर के अल्लीखा में मां-बेटी के मर्डर से सनसनी मच गई। मर्डर की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आपको बता दे कि एक तरफा प्यार में पागल आशिक सलमान सिद्दीकी ने मां-बेटी को दिनदहाड़े मौत के घाट उतार दिया, हत्यारे ने घर में घुसकर धारदार हथियार से मां का मर्डर करके घर से बाहर बेटी को देख उसको भी उसी धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया।
अपराधिक घटना को अंजाम देकर हत्यारा मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्यारे को पकड़ने के लिए खोजबीन जारी कर दी है और जगह-जगह पुलिस हत्यारे की तलाश में जुट गई है, अब देखना होगा कि पुलिस कब तक हत्यारे को गिरफ्तार कर जेल में भेजती है। इतनी खौफनाक वारदात अंजाम देने के पीछे की वजह प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है घटना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।