हरिद्वार के होटल से आस्ट्रेलिया में चल रहे बिग बैश लीग पर ऑनलाइन सट्टा लगवा रहे 04 सटोरियें गिरफ्तार…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। शहर कोतवाली पुलिस ने श्रवण नाथ नगर के एक होटल में छापा मारकर बीबीएल क्रिकेट मैच में सट्टा लगवा रहे पानीपत के 04 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने गिरफ्तार सट्टेबाजों के पास से 14 हजार ₹700 की नगदी 09 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।
पुलिस टीम ने सूचना पर गुजरावाला चौक के पास स्थित होटल इन्द्र कुटीर के कमरा नं0 211 से चार सट्टेबाजों विकास कुमार पुत्र गुलशन कुमार निवासी 36/1 गुरुनानकपुरा कच्चा कैम्प थाना मॉडल टाउन जिला पानीपत हरियाणा, अमन कुमार पुत्र सुशील कुमार निवासी गुरुनानकपुरा कच्चा कैम्प थाना मॉडल टाउन जिला पानीपत हरियाणा, जोधकुमार पुत्र विशनदास निवासी म.नं. 6/9 गुरुनानकपुरा कच्चा कैम्प थाना मॉडल टाउन जिला पानीपत हरियाणा, देवेन्द्र पुत्र सन्तलाल निवासी गुरुनानकपुरा कच्चा कैम्प पूरे वाला कालोनी थाना मॉडल टाउन जिला पानीपत हरियाणा को आस्ट्रेलिया में चल रहे क्रिकेट लीग मैच में ऑनलाईन सट्टा लगाते हुये मौके से गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम…
1-अभय प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी, नगर हरिद्वार।
2-उ.नि. संतोष सेमवाल।
3- कानि. आनन्द तोमर।
3- कानि. शशिकान्त।
4- कानि. सुमित।