व्यापारियों ने एसएसपी से मिलकर बताई समस्या, इस क्षेत्र को जीरो जोन करने की मांग, जानिए…
उत्तराखण्ड / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल के एक प्रतिनिधि मंडल ने एसएसपी अजय सिंह से मिलकर एक ज्ञापन दे कर व्यापारीयो की समस्याओं से अवगत कराया एसएसपी ने सभी को गम्भीरता से सुना और जल्दी ही सभी के निवारण का आश्वासन दिया
एसएसपी से वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की हरिद्वार मे मेले के दिनो मे व्यापारी को माल लाने मे और आने जाने में बहुत समस्या आती है और इस करण कई बार टकराव की स्तिथि भी बन जाती है साथ ही ज्वालापुर में कोतवाली से ले कर रेल चोकी तक ज़ीरो ज़ोन बनाया जाना चाहिए सुबह दस बजे से रात्रि आठ बजे तक इस एरिया मे चार पहिया वाहनो पुर रोक होनी चाहिए तभी यहाँ लगने वाला जान रुक सकता है चौधरी ने कहा की व्यापारी कभी अतिक्रमण नहीं करता है कुछ बाहर से आए लोग इस प्रकार का कार्य करते है व्यापारी तो हमेशा ठीक प्रकार से अपने व्यवसाय को बढ़ाता है चौधरी ने कहा की अजय सिंह से व्यापारीयो को बहुत उम्मीद है और हम सब अब व्यापारी हितो में उनके साथ खड़े है
शहर अध्यक्ष ज्वालापुर एड सागर कुमार व शहर अध्यक्ष लकसर में कहा की ज्वालापुर में जाम की बड़ी समस्या है और इस करण से झगड़े भी बहुत हो जाते है इसका ठीक प्रकार से निराकरण किया जाना चाहिए साथ ही लकसर मे हुई सिपाही की हत्या के बाद से लकसर का व्यापारी बहुत डर मे है वहाँ और अधिक मुस्तेदी से पुलीस को जुट जाना चाहिए और जनता व व्यापारी में विश्वास जगाना चाहिए की कोई घटना अब नहीं होगी
प्रतिनिधि मण्डल मे प्रदेश महामंत्री सुमित अरोर,महानगर अध्यक्ष सर्वेश्वरमूर्ति भट्ट,प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र चोटाला,ज्वालापुर महामंत्री हरविंदर सिंह,मयंकमूर्ति भट्ट व दीपक गोनियाल आदि उपस्तिथ रहे