मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन का शपथ ग्रहण, मेला आईजी संजय गुंज्याल ने दिलाई शपथ
हरिद्वार / तुषार गुप्ता
हरिद्वार। सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सिडकुल के एक होटल में संपन्न हुआ। कुम्भ मेले के आईजी संजय गुंज्याल ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई, नई कार्यकारिणी में मुख्य संरक्षक मनमोहन जैन, संरक्षक जगदीश लाल पाहवा, रंजीत जालान, इंद्रमोहन अग्रवाल बनाए गए हैं।
एसोसिएशन के अध्यक्ष की जिम्मेदारी एक बार फिर हरेंद्र कुमार गर्ग को दी गई है, जबकि कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा को बनाया गया है इसके अलावा आर के त्यागी उपाध्यक्ष, राज अरोड़ा महासचिव, आशीष गुप्ता कोषाध्यक्ष, रूपक गुप्ता संगठन सचिव बने है,
इस दौरान जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक पल्लवी, मुख्य शमन अधिकारी नरेंद्र सिंह कुँवर के अलावा रुड़की बहादराबाद, भगवानपुर, हरिद्वार औद्योगिक एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद थे।