लघु व्यापारियों ने पैदल मार्च निकालकर स्ट्रीट फूड वेंडिंग जोन बनाए जाने की मांग को दोहराया…

हरिद्वार। फुटपाथ पर चाट-पकौड़ी, छोले-भटूरे, कढ़ी-चावल भोजन विक्रेता स्ट्रीट वेंडर्स सर्वे कराकर अलग से स्ट्रीट फूड वेंडिंग जोन बनाए जाने की मांग को लेकर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में बिरला चौक से कुंभ मेला शताब्दी द्वारा तक पैदल मार्च निकालकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए सरकार से विकसित भारत योजना के के तहत स्ट्रीट फूड वेंडिंग जोन बनाए जाने की मांग को प्रमुखता से दोहराया।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा देश के अन्य राज्यों की तर्ज पर उत्तराखंड के सभी नगर निकायों में फुटपाथ खाद्य वस्तु बेचने वाले लघु व्यापारियों को अलग से स्ट्रीट फूड वेंडिंग जोन के रूप में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना के तहत व्यवस्थित में स्थापित किया जाना न्याय पूर्ण होगा। उन्होंने कहा खाद्य सुरक्षा विभाग पर्यटन विभाग नगर निगम की संयुक्त टीम के के साथ फुटपाथ पर भोजन विक्रेता लघु व्यापारियों का सर्वे कराकर स्थानीय पार्किंग सार्वजनिक स्थल बस अड्डा रेलवे स्टेशन लक्सर रोड मेडिकल कॉलेज के आसपास काफी संख्या में लघु व्यापारी फुटपाथ पर भोजन बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करते चले आ रहे हैं यदि हाइजीन व्यवस्था के साथ फुटपाथ पर भोजन बेचने वाले लघु व्यापारियों को व्यवस्थित ढंग से फूड वेंडिंग जोन के रूप में स्थापित किया जाने से एक नई व्यवस्था का जन्म होगा।
मांग करते लघु व्यापारियों में राजकुमार, सुनील कुकरेती, मोहनलाल, श्याम लाल, नीतीश, कपिल, ओमप्रकाश भाटिया, कुंदन, शुभम, राजू जैन, सुबोध गुप्ता, चंदन सिंह रावत, जय सिंह बिष्ट, वीरेंद्र, धर्मपाल, रणवीर सिंह, जय भगवान, तस्लीम, आजम, कामिल, चुन्नू चौधरी, सुशांत आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।