लघु व्यापारियों ने हरिद्वार नगर निगम प्रशासन पर लगाया उपेक्षा का आरोप, किया प्रदर्शन…
हरिद्वार। रेडी पटरी के लघु व्यापारियों ने अपनी पांच सूत्रिय मांगों को लेकर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में बिरला चौक से शहीद ए पार्क तक जुलूस निकालकर नगर निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी लघु व्यापारियों ने नगर निगम प्रशासन पर उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली का उपेक्षा का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखंड राज्य के सभी नगर निकायों में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों की शिकायत निवारण समितियां का गठन किए जाने की मांग को प्रमुखता से दोहराया।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन, राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना का लाभ हरिद्वार नगर निगम प्रशासन की लापरवाही की वजह से नहीं मिल पा रहा है जो की दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि रेडी पटरी के लघु व्यापारियों की समस्या के निवारण के लिए उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार शिकायत निवारण समितियां का गठन किया जाना न्याय संगत है। उन्होंने कहा यदि नगर निगम प्रशासन द्वारा शीघ्र ही फेरी समिति की बैठक का आयोजन नहीं किया गया तो सामूहिक रूप से रेडी पटरी के लघु व्यापारी अपनी न्याय पूर्ण मांगों को लेकर नगर निगम का घेराव करेंगे।
जिला अध्यक्ष राजकुमार ने कहा कि फुटपाथ के कारोबारी (स्ट्रीट वेंडर) लघु व्यापारियों की समस्या के निदान के लिए उत्तराखंड शासन निर्देश अनुसार राज्य के सभी नगर निगम में फेरी समितियां का गठन किया जा चुका है लेकिन समय-समय पर फेरी समिति की बैठक का आयोजन न होने के कारण रेडी पटरी के लघु व्यापारियों का शोषण व उत्पीड़न हो रहा है जो की नींदनीय है।
अपने पांच सूत्रिय मांगों को दोहराते प्रदर्शनकारी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों में मनीष शर्मा, ओमप्रकाश भाटिय, सुमित कुमार, सुशांत, वीरेंद्र, चंदन सिंह रावत, मानसिंह, मोहनलाल, श्याम प्रकाश, विजय गुप्ता, आजम अंसारी, तस्लीम अहमद, नईम सलमानी, श्यामजीत, लालचंद, विजय, भोला यादव, पूनम माखन, नम्रता, पुष्पा दास, सीमा देवी, विमल, मधु, सुनीता चौहान, मंजू पाल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।