न्यू स्मार्ट वेंडिंग ज़ोन में हुई लघु व्यापार एसोसिएशन की बैठक, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। मंगलवार को रेहड़ी-पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक न्यू स्मार्ट वेंडिंग ज़ोन प्रांगण में आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ लघु व्यापारी नेता कैलाश बाबू ने की, संचालन प्रवक्ता राजेंद्र पाल ने किया और मुख्य अतिथि लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा रहे। बैठक के माध्यम से नगर निगम प्रशासन से मांग की गई कि आगामी 09 नवंबर राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रोड़ी बेलवाला स्थित महिला स्ट्रीट वेंडर्स को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना, रेहड़ी-पटरी राष्ट्रीय आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री सहायता समूह योजना के तहत जिला प्रशासन के सहयोग से नगर निगम प्रशासन द्वारा पिंक वेंडिंग जोन के क्रियान्वयन को लेकर लक्की ड्रा के माध्यम से लाभार्थी महिला स्ट्रीट वेंडर्स की आवेदन की प्रक्रिया कर पिंक वेंडिंग ज़ोन में समाहित किए जाने की मांग को दोहराया।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के संरक्षण में महिला स्ट्रीट वंडर्स को पिंक वेंडिंग ज़ोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किया जाने से महिला स्ट्रीट वेंडर्स सामाजिक सुरक्षा के साथ मुख्यधारा में आकर अपने परिवार का पालन-पोषण व जीविका का संचालन कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि समस्त रोड़ी बेलवाला क्षेत्र व माँ गंगा के घाटों पर चूड़ी, बिंदी, माला, फूल, प्रसाद बेचने वाली महिला की आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है, 09 नवंबर को स्थापना दिवस के अवसर पर धर्मनगरी हरिद्वार में प्रथम बार मुख्यमंत्री सहायता समूह योजना के तहत सौ महिला स्ट्रीट वेंडर्स नगर निगम जिला प्रशासन की निगरानी में गारंटी के साथ स्वरोजगार कर सकेंगी। उन्होंने यह भी कहा वर्ष 2012 में समस्त रोड़ी बेलवाला क्षेत्र के रेहड़ी-पटरी के लघु व्यापारियों का सर्वे किया जा चुका है, जिसमें 600 स्ट्रीट वेंडर्स की क्षमता का वेंडिंग ज़ोन का कार्य प्रचलन में है, पिंक वेंडिंग ज़ोन के विकसित होने के उपरांत पुरुष और महिलाओं (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को समाहित करते हुए अगले वेंडिंग ज़ोन की प्रक्रिया को क्रियान्वित किया जाना न्यायसंगत होगा।

बैठक में मंजुल तोमर (पिंकी), नीतीश अग्रवाल, दीपक महारा, कैलाश सिंह, मनोज मंडल, जय सिंह बिष्ट, श्रीमती पूनम माखन, रितु अग्निहोत्री, अनीता शर्मा, पुष्पा दास, मंजू पाल, आशा देवी, सुमन गुप्ता, सुमित्रा, मुन्नी देवी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!