चारधाम यात्रा की पाबंदियां व्यापारियों एवं श्रद्धालुओं के साथ धोखा -सुनील सेठी।
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। सामाजिक कार्यकर्ता और महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में पर्यटन से जुड़े व्यापारियों ने चारधाम यात्रा में आ रही परेशानियों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ रोष जताया। सेठी ने कहा कि यात्री यात्रा पर जाकर जितने परेशान हो रहे है उसकी कल्पना भी सरकार नहीं कर सकती। पहले से स्लॉट बुक बताया जा रहा है। नए यात्रियों का पंजीकरण नहीं हो रहा, यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। वहां से यात्रियों को वापिस लौटना पड़ रहा है चारधाम यात्रा पर इतनी पाबंदियां क्यों लगाई जा रही हैं यह समझ से परे है। व्यापारियों ने यात्रा खुलने पर तैयारी कर गाड़ियों में और इन्वेस्टमेंट कर दी, फिटनेस टैक्स जमा कर अपनी जमा पूंजी लगा दी, कुछ व्यापारियों ने उधार लेकर अपनी गाड़ियों के टैक्स जमा करवाये, अब यात्रा पर इतनी पाबंदियों से वो परेशान हैं जिसकी जिम्मेदार सरकार है। मैदान से लेकर पहाड़ तक व्यापार प्रभावित करने वाली यात्रा पर असुविधा सरकार को 2022 में भारी पड़ेगी।
महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया एवं महामन्त्री नाथीराम सैनी ने कहा कि जब कोरोना की दोनों डोज़ होने पर कोविड नेगेटिव रिपोर्ट की बाध्यता नही होनी चाहिए जिसे दोनों डोज़ लग चुकी हो उसे यात्रा में परेशानी नही होनी चाहिए। यात्रा में इतनी ज्यादा परेशानी होने वाले नियम होने से व्यापारी खुद को ठगा महसूस कर रहा है, बड़ी मुश्किल से अंतिम पड़ाव पर यात्रा खुली और अब इतनी पाबंदियां लगाकर सरकार क्या दर्शाना चाहती है। सरकार ने आधी अधूरी तैयारियों के साथ व्यापारी एवं श्रद्धालु दोनों को धोखा दिया है जिसका जवाब व्यापारी जरूर देगा।
मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, धर्मपाल सिंह, दलजीत सिंह, नीरज साहू, राजेश भटिया, उमेश चौधरी,धर्मेंद्र कौशिक, आशु चौधरी, गौरव गौतम, सन्नी दामिर, हर्ष गम्भीर, श्यामलाल, रवि जोशी, अंकित कुमार उपस्थित रहे।