तीसरे वेंडिंग जोन के लाभार्थियों को मेयर किरण जैसल ने लक्की ड्रॉ निकाल कर दुकानें की आवंटित…

हरिद्वार। उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियमानुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में हरिद्वार नगर निगम द्वारा विकसित किए गए तीसरे वेंडिंग जोन भगत सिंह चौक से सेक्टर -02 बैरियर के 200 स्ट्रीट वेंडर की क्षमता के वेंडिंग जोन के दूसरे चरण में 10 लाभार्थियों को नगर निगम प्रशासन द्वारा चयन कर मेयर किरण जैसल के कार्यालय पर लक्की ड्रा समारोह आयोजित कर भगत सिंह चौक के सेक्टर -02 बैरियर के तीसरे वेंडिंग जोन में सभी लाभार्थियों को मेयर श्रीमती किरण जैसल द्वारा लकी ड्रा के माध्यम से पर्ची निकालकर दुकान आवंटित की गई।
इस अवसर पर नगर निगम मेयर किरण जैसल ने सभी लाभार्थी लघु व्यापारियों को अपनी ओर से बधाई देते हुए शुभकामनाएं अर्जित की, मेयर किरण जैसल ने कहा कि कुंभ मेले के आयोजन से पहले ही नगर निगम में सभी पंजीकृत रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को पूर्व के चिन्हित किए गए सभी वेंडिंग जोन में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की कार्रवाई के निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संयुक्त निर्देशन में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना को सभी नगर निगम के वार्डों में लागू कर सब्जी मार्केट, चाट-गोलगप्पे, रेडीमेड इत्यादि कारोबारी लघु व्यापारियों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना मेरी और मेरे बोर्ड के साथियों की ओर से प्राथमिकता के अधार पर स्ट्रीट वेंडर्स के लिए उचित कारवाई  की जाएंगी।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा भगत सिंह चौक से सेक्टर -02 बैरियर के लगभग 44 लाभार्थियों को नगर निगम प्रशासन द्वारा संवैधानिक रूप से दुकान पर आवंटित की गई है, शीघ्र ही उत्तरी हरिद्वार दूधाधारी चौक, सप्तऋषि, भूपतवाला, पावन धाम के सामने सर्वानंद घाट के इत्यादि क्षेत्रों में रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की कार्रवाई नगर निगम प्रशासन द्वारा प्रचलन में है। उन्होंने आभार प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मेयर किरण जैसल, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, नगर आयुक्त नंदन कुमार का संयुक्त रूप से धन्यवाद अर्जित कर नगर निगम द्वारा विकसित किए गए सभी वेंडिंग जोन में मूलभूत सुविधाओं के साथ सौंदर्य करण किए जाने की मांग को भी प्रमुखता से दोहराया।
इस दौरान सहायक नगर आयुक्त महेंद्र यादव, सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद, लिपिक शिव प्रकाश चौहान, सिटी मेंशन मैनेजर अंकित सिंह रमोला अन्य अधिकारी कर्मचारियों के साथ लाभार्थी लघु व्यापारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!