देहरादून में शूट की गयी हास्य वेब सीरिज शहर में ढिंढोरा को मिल रही दर्शकों की सराहना…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। उत्तराखण्ड फिल्मों की शूटिंग के लिए निर्माताओं की पसंद बनता जा रहा है। 14 अक्टूबर को रिलीज हुई हास्य वेब सीरिज शहर में ढिंढोरा की पूरी शूटिंग देहरादून में की गयी है। फिल्म एमएक्स प्लेयर, शेमारू मी, एयरटेल स्ट्रीम और वीआई पर रिलीज की गयी है। काश एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनायी गयी वेब सीरिज में फिल्म व टीवी के कलाकार उपासना सिंह, मुश्ताक खान, रमेश गोयल, गुरमीत चावला, जतिंदर सुरी, विकल्प मेहता ने भूमिका निभाई है। फिल्म की निर्माता श्वेता चौधरी वेब सीरिज में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। मध्य हरिद्वार स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता के दौरान काश एंटरटेनमेंट की निदेशक श्वेता चौधरी ने बताया कि टीजर रिलीज होते ही उन्हें पब्लिक का बहुत प्यार मिला है। लोगों ने उनके काम की बहुत सराहना की। वे इस प्रोजेक्ट को पूरा करके बेहद खुश है। श्वेता ने बताया कि शहर में ढिंढोरा एक मध्यम वर्गीय परिवार की कहानी है। जो परिवारों में होने वाली छोटी-छोटी समस्याओं के ईद-गिर्द घूमती है। निर्देशक अविनाश चौधरी ने बताया कि फिलहाल वेब सीरिज के चार एपिसोड ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किए गए हैं। सीरिज के सभी किरदार अपने आप में अलग है। फिल्म का मकसद लोगों का मनोरंजन करना है।

फिल्म की कहानी के संबंध में अविनाश चौधरी ने बताया कि शहर में ढिंढोरा देहरादून में रह रही एक लड़की जैस्मीन की कहानी है। जिसका एकमात्र सपना है कि उसका खुद का एक स्कूटर हो। जैस्मीन का यह सपना किस तरह पूरा होता है और इस सपने के चलते किस तरह से लोगों की नाक में दम किया जाता है। यही फिल्म में दर्शाया गया है। दर्शक इसे एमएक्स प्लेयर, एयरटेल स्ट्रीम, वीआई पर देख सकते हैं। मनोरंजन से भरपूर वेब सीरिज को परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि फिल्म निर्माण की दृष्टि से उत्तराखण्ड एक आदर्श जगह है। शहर में ढिंढोरा की पूरी शूटिंग देहरादून में की गयी है। जिसमें कई स्थानीय कलाकारों ने भी काम किया है। सीरिज के छह एपिसोड जल्द रिलीज किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सारी रात जो कि हाॅरर स्टोरी है और गैग ऑफ चम्बल पर काम चल रहा है। जिनकी शूटिंग भी जल्द शुरू की जाएगी।

प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस नेता विभाष मिश्रा, राजेश रैना हरिद्वार काॅर्डिनेटर रजत अग्रवाल ने फिल्म निर्माता निर्देशक को बधाई देते हुए कहा कि वेब सीरिज दर्शकों को अवश्य पसंद आएगी। इस अवसर पर फिल्म के स्थानीय कलाकार मान भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!