डीआईजी बंगले के सेब के पेड़ की सुरक्षा में सिपाही लगाए जाने का मामला, डीजीपी से हुई शिकायत, आदेश को बताया गलत, नया मोड़,जानिये
पौड़ी । प्रदेश में डीआईजी नीरू गर्ग के बंगले के बाहर लगा सेब का पेड़ इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। सी ओ सदर द्वारा पेड़ की रखवाली के लिए सिपाहियों की ड्यूटी लगाए जाने के बाद देशभर में सीओ सदर की कार्यशैली की चर्चा हो रही है। आदेश सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डीआईजी नीरू गर्ग ने पूरे मामले पर जांच बैठा दी है साथ ही स्पष्ट किया है कि उनके द्वारा इस तरह का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।
वही मामला उजागर होने के बाद यूपी के सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी अशोक कुमार पूरे मामले की शिकायत की है और इस तरह के आदेश को प्रशासनिक व नैतिक दृष्टि से पूरी तरह से गलत बताया है।
बता दें कि पौड़ी सीओ सदर पीएल टम्टा ने पौड़ी में मैडम के बंगले के बाहर एक सेब के पेड़ की रखवाली के लिए आदेश जारी किए थे, प्रतिसार निरीक्षक को जारी आदेश में कहा गया था कि अगर पेड़ को बंदरों से कोई नुकसान हुआ था सुरक्षा में तैनात गार्द के पुलिसकर्मियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी, मामला सोशल मीडिया पर आने के बाद डीआईजी नीरू गर्ग ने एसएसपी पौड़ी को पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की आदेश दिए हैं।
आदेश जारी करने वाली सी ओ पीएल टम्टा का कहना डीआईजी कार्यालय में सेब के पेड़ पर फल लगे हुए थे, बंदर इन्हें नुकसान पहुंचा रहे थे इस लिहाज से फलों की रक्षा करने के लिए आदेश जारी किए गए थे।