अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरिगिरि महाराज ने की चार धाम यात्रा शुरू करने की मांग, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री एवं श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने उत्तराखण्ड सरकार द्वारा चारधाम यात्रा प्रारम्भ कराने की अपील की है। चूंकि उत्तराखण्ड राज्य जहां पर मुख्य तौर पर पर्यटन और तीर्थाटन प्रमुख है, वहाँ यात्रा प्रारम्भ नही किया जाना पर्यटन से जुड़े लोगों के साथ-साथ व्यापारियों के लिए भी मुश्किले पैदा करने वाला है। उत्तराखण्ड सरकार को अनलाॅक की ओर बढ़ते हुए चारधाम यात्रा को शुरू कराने के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए। प्रेस को जारी बयान में उन्होंने कहा कि कई राज्य सरकारों ने अनलाॅक करना प्रारम्भ कर दिया है, लेकिन कोरोना के मामले कम होने के बाद भी उत्तराखण्ड सरकार कोविड कर्फ़्यू बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि जरूरत है राज्य में पर्यटन से जुड़े लोगों को राहत देने की। उन्होंने चारधाम यात्रा प्रारम्भ नहीं किये जाने पर चिन्ता जाहिर करते हुए कहा कि सरकार को कोविड गाइड लाइन के तहत चारधाम यात्रा शुरू करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों द्वारा लाॅकडाउन हटाया जा रहा है, तो उत्तराखण्ड सरकार को भी अनलाॅक के बारे में सोचना चाहिए।
श्रीमहन्त हरिगिरि ने गत दिनों गंगा दशहरा के मौके पर श्रद्वालुओं को स्नान नहीं करने देने के प्रशासन के फैसले पर चिन्ता जाहिर करते हुए कहा कि हरिद्वार में गंगा स्नान पर रोक लगाई गई, लेकिन यूपी सरकार ने प्रयागराज में श्रद्वालुओं के लिए कोई रोक नही लगाई। उन्होंने कहा कि वे स्वयं इस बात के साक्षी हैं कि प्रयागराज में 35 लाख से अधिक श्रद्वालुओं ने गंगा स्नान किया। जब प्रयागराज में गंगा स्नान हो सकता है तो फिर हरिद्वार में क्यों नही..? श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने कहा कि वैश्विक महामारी का दौर वाकई डराने वाला है, लेकिन केन्द्र सरकार के प्रयासों से जारी वैक्सीनेशन के साथ-साथ अन्य जरूरी कदम उठाने के बाद हालात सुधरने लगे हैं। उन्होंने कहा कि अब जबकि कई राज्यों में कोविड कर्फ़्यू हटा दिया गया है, तो उत्तराखण्ड में क्यों कोविड कर्फ़्यूबढ़ाया जा रहा है..? उन्होंने सरकार से अपील भी की है कि चूंकि चारधाम यात्रा केवल छह महीने ही चलती है, तो ऐसे में सरकार को चारधाम यात्रा श्रद्वालुओं के लिए प्रारम्भ करा देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान कोविड गाइड लाइन का पालन जरूर हो। इस सम्बन्ध में सरकार को कदम उठाने चाहिए। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वे कोविड गाइड लाइन का पालन करें, अभी कोरोना खत्म नही हुआ है, सभी सामाजिक दूरी और माॅस्क का प्रयोग कर सरकार के प्रयासों को और मजबूत करें। उन्होने लोगों से वैक्सीन लगवाने की भी अपील की।