विश्व भर में तन मन से मनाया जा रहा है योग दिवस, जानिए क्या है इस बार योग दिवस की थीम।
Haridwar/admin
सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने महामारी की स्थिति के बीच योग के महत्व पर बल देते हुए राष्ट्र को संबोधित किया। “आज जब पूरी दुनिया COVID-19 महामारी के खिलाफ लड़ रही है, योग आशा की किरण बन गया है,” प्रधान मंत्री ने एक आभासी संबोधन में दुनिया को योग का अभ्यास करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा। इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए ‘योग फॉर वेलनेस’ है।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर पाकिस्तान के लाहौर में ऐतिहासिक शालीमार गार्डन के बाहर योग सत्र में भाग लेती महिलाएं( फोटो–केपी चौधरी)
लद्दाख गावन के निकट ITBP के जवान योग अभ्यास करते हुए दिखे।( फोटो– ani)
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर संयुक्त राज्य अमेरिका के न्यूयॉर्क में योग सत्र में भाग लेते लोग(फोटो – andrew kelly)
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में योग करते हुए दिखे।( फोटो– ट्विटर–राष्ट्रपति भवन)