बारिश के कारण हिमगिरी विहार कॉलोनी में हालात बदतर, गलियों में जगह जगह फैला कीचड़, जलभराव से चलना भी मुश्किल
हरिद्वार। पिछले 2 दिन से हो रही बारिश ने शहर के कई इलाकों में हालात बदतर कर दिए हैं । कनखल की हिमगिरी विहार कॉलोनी विष्णु गार्डन में भारी बारिश के कारण कीचड़ और जलभराव हो गया है, जिससे लोगों का घरों से बाहर निकलना भी दुश्वार हो गया है ।
यह सड़कें पिछले 2 साल से खुदी हुई हैं। कॉलोनी के लोग हर बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से सड़कों का निर्माण कराने की मांग करते आ रहे हैं लेकिन उनकी कोई भी सुनवाई नहीं की गई हर बार जल्दी ही सड़के बनवाई जाएंगी की बात कह कर टाल दिया जाता है। लोगों को यह उम्मीद थी कि कुंभ मेले के मौके पर तो सड़कें बन ही जाएंगे लेकिन कुंभ भी बीत गया। शहर के कई इलाकों में तो सड़कों का निर्माण कराया गया परंतु इस इलाके में कोई ध्यान नहीं दिया गया। यहां सड़कों की हालत ऐसी है कि हर बरसात के बाद सड़कों पर जलभराव और कीचड़ की स्थिति बन जाती है। 2 दिन से हो रही बारिश के चलते अभी भी ऐसे ही हालात हैं गलियों में खड़ी गाड़ियां कीचड़ में धंस गई है। जगह-जगह पानी भरने से तालाब जैसे हालात बन गए हैं । गांव की कच्ची सड़कों की तरह का नजारा इस पाश कॉलोनी में दिखाई दे रहा है। कॉलोनी वासियों ने सरकार से यहां की सुध लेने और परेशानियों से निजात दिलाने की गुहार लगाई है।