व्यापारियों ने लगाया मनसा देवी हिल बाईपास व पैदल मार्ग के पुनर्निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप…

हरिद्वार। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारियों व स्थानीय लोगों मनसा देवी हिल बाईपास मार्ग व पैदल मार्ग के पुनः निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री से जांच की मांग की। प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी जेपी बड़ोनी ने कहा कि जनता के पैसे की बंदरबांट और भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। सरकार को जांच कराकर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि मनसा देवी हिल बाईपास मार्ग पर पुनः निर्माण का कार्य निम्नस्तर का किया जा रहा है। पुराने पत्थरों को लगाकर मिट्टी की ढेर लगा दिए गए हैं। पिछली वर्ष बरसात में आयी मिट्टी को खाई में डाल दिया गया है। जिसके बरसात में बहकर आने से शहर में बड़ी समस्या उत्पन्न होगी। त्रिवाल ने कहा कि रेलवे विभाग व जिलाधिकारी को इसका संज्ञान लेना चाहिए। वरिष्ठ नागरिक महासभा के प्रदेश महामंत्री तेज प्रकाश साहू ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए इस मार्ग की मरम्मत के लिए देती है। लेकिन यह मार्ग जनता के लिए प्रयोग में नहीं लाने दिया जाता है। उन्होंने कहा कि मनसा देवी हिल बाईपास मार्ग व पैदल मार्ग का संपूर्ण स्वामित्व सीमा सड़क संगठन को दिया जाए। सरकार को भ्रष्टाचार की गुप्त जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करनी चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में भगत शर्मा, रवि जैन, मनीष गुप्ता, सुनील कोरी, कार्तिक, राहुल कुमार, नीरज सिंह, आदेश कुमार, रवि शर्मा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

