सबूत लेकर अभिनेत्री उर्मिला सनावर पहुंची देहरादून,देखें वीडियो
देहरादून।अंकिता भंडारी हत्या मामलें में देहरादून से इस वक्त बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है।अंकिता भंडारी हत्याकांड एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है।दरसल अभिनेत्री उर्मिला सनावर और हरिद्वार ज्वालापुर के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद अभिनेत्री उर्मिला सनावर पर भी देहरादून के डालनवाला थानें में मुकदमा दर्ज हुआ था जिसके बाद आज देहरादून पहुंची उर्मिला सनावर अंकिता भंडारी मर्डर केस को लेकर बड़ा दावा किया है।
उर्मिला सनावर का कहना है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े अहम सबूत उनके पास मौजूद हैं, जिन्हें वह सही वक्त आने पर SIT के सामने पेश करेंगी।देहरादून पहुंचने पर उर्मिला सनावर ने मीडिया से बातचीत में साफ कहा कि वह जांच से भाग नहीं रही हैं, बल्कि सच सामने लाने के लिए खुद आगे आई हैं।अभिनेत्री दर्शन भारती के साथ देहरादून पहुंचीं हैं जबकि दोनों की मौजूदगी से
सियासी और प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज हो गई है।
उर्मिला सनावर ने अपने ऊपर दर्ज मामलों को भी पूरी तरह बेबुनियाद बताया।उन्होंने आरोप लगाया कि साजिश के तहत उन्हें फंसाने की कोशिश की गई,लेकिन वह पीछे हटने वाली नहीं हैं।उनका दावा है कि अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए वह निर्णायक सबूत जांच एजेंसियों को सौंपेंगी।देहरादून में उर्मिला सनावर की एंट्री के बाद एक बार फिर अंकिता भंडारी हत्याकांड पर राजनीतिक और पुलिसिया गतिविधियां तेज हो गई हैं।
अब सवाल ये है।हालांकि अब सवाल ये है कि क्या वाकई नए सबूत जांच की दिशा बदलेंगे?
या SIT के सामने सबूतों को पेश करने के बाद क्या वास्तव में बड़ा खुलासा हो सकता है ?

