हरिद्वार में कांग्रेसियों ने निकाला कैंडल मार्च , जानिए

हरिद्वार। सितम्बर 2022 में हुआ अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी का नाम सामने आने के बाद मैदान से लेकर पहाड़ तक के आमजन में भाजपा और प्रदेश की हत्याकांड की सीबीआई जांच और दोषी भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी और उनकी फांसी की मांग न केवल स्थानीय प्रदर्शन तक सीमित है बल्कि यह एक जन आंदोलन बन चुका है। इस क्रम में साल के पहले दिन कुंभ नगरी हरिद्वार में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोम त्यागी और कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा के संयोजन में बाल्मीकि चौक से लेकर हर की पैड़ी तक अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच और दोषी भाजपा नेताओं की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें हरिद्वार की सड़कों हाथ में मोमबत्ती लिए भारी हुजूम उमड़ पड़ा और जमकर धामी सरकार और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की। कैंडल मार्च का नेतृत्व प्रदेश के पूर्व मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने किया।

कैंडल मार्च में डॉ हरक सिंह रावत ने कहा कि कहा कि पूरे मामले की सीबीआई जांच जज की निगरानी में होनी चाहिए और हत्याकांड में शामिल वीआईपी प्रकरण से पर्दा उठना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह निर्भया मामले में पूरा देश सड़कों पर आ गया था, उसी तरह अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले में जनता में आक्रोश है और कांग्रेस भी इस लड़ाई को लड़ रही है। डॉ हरक सिंह रावत ने कहा कि भाजपा नेता स्वयं इस मामले में अपने नेताओं का नाम खोल रहे हैं। उर्मिला सनावर और सुरेश राठौर के ऑडियो में जिन वीआईपी नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं। उनकी सीबीआई जांच के साथ साथ नारकोटेस्ट टेस्ट होना चाहिए। आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अपने नेताओं को बचाने का कार्य कर रही है। कांग्रेस उत्तराखंड की बेटी को न्याय दिलाने के लिए संघर्षरत है।
अनुसूचित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल और हरिद्वार ग्रामीण के जिलाध्यक्ष बालेश्वर सिंह ने कहा कि जब तक प्रदेश और देश की बेटी अंकिता भंडारी को पूर्ण न्याय नहीं मिल जाता तब तक कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करती रहेगी।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी और अशोक शर्मा ने कहा कि कैंडल मार्च में उमड़ा भारी जन समूह इस बात का द्योतक है कि समाज अब अपराधों के खिलाफ चुप नहीं रहेगा और न्याय के लिए सड़कों पर उतरकर भाजपा की कथनी और करनी के साथ भाजपा के नारे “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” नारे की भी पोल खोलता रहेगा।
कैंडल मार्च में पूर्व राज्यमंत्री किरण पाल वाल्मीकि, पूर्व महापौर श्रीमती अनीता शर्मा, हरिद्वार, कैंडल मार्च के सहसंयोजक युवांग्नि के अध्यक्ष ऋषभ वशिष्ठ, अखिल त्यागी, आशु श्रीवास्तव, सुंदर सिंह मनवाल, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना, अनिल भास्कर, यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नितिन तेश्वर, वीरेंद्र श्रमिक, रानीपुर से प्रत्याशी रहे राजबीर सिंह, पूर्व पार्षद अशोक शर्मा, तेलूराम प्रधान, जसवंत चौहान, प्रदीप चौहान, राजीव मेहता, शिव कुमार काश्यप, अनंत पांडेय, आशु भारद्वाज, निखिल सौदाई, विशाल प्रधान, देवेश गौतम, रणवीर शर्मा, सुमित भाटिया, अरुण प्रकाश राघव, लड्डू, महिला महानगर अध्यक्ष लता जोशी, अनुसूचित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष तीर्थ पाल रवि, पार्षद महावीर वशिष्ठ, सुनील कुमार, सुमित त्यागी,अरशद ख्वाजा, मयंक रवि, श्रीमती शशि झा, कैलाश प्रधान, दिव्यांश शर्मा, कार्तिक शर्मा, जाशिद अंसारी, कर्ण सिंह राणा, ऋतु राज भारतीय, राजेंद्र श्रीवास्तव, उत्कर्ष वालिया, धनीराम उर्फ नीटू, मोहित शर्मा, मानू वालिया, तरुण व्यास, दिनेश वालिया, सार्थक ठाकुर, राकेश राजपूत, वसीम सलमानी एडवोकेट रजत जैन, विशाल अग्रवाल, इंजी0 आकाश बिरला, दीपक कोरी आदि सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!