भक्तों की हर मनोकामना पूरी करती हैं मां मनसा देवी -श्रीमहंत रविंद्रपुरी।

हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि मां मनसा देवी भक्तों की हर मनोकामना पूरी करती हैं। श्रद्धालु भक्त मंदिर परिसर में मौजूद पीपल के पेड़ पर धागा बांधकर मन्नत मांगते हैं। मन्नत पूरी होने पर भक्त मां मनसा देवी के दर्शन कर धागे को खोलते हैं। मां मनसा देवी अपने भक्तों को आरोग्य, संतान सुख और सभी कष्टों से मुक्ति प्रदान करती है। मनसा देवी मंदिर में दर्शन पूजन करने आए भक्तों को संबोधित करते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि मां मनसा देवी सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद पूरी करती हैं। उन्होंने कहा कि 2027 में हरिद्वार में होने वाला कुंभ मेला प्रयागराज की तर्ज पर दिव्य और भव्य रूप से संपन्न होगा। कुंभ मेले के दौरान आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सरकार ने विकास कार्य शुरू दिए हैं। जिसका लाभ श्रद्धालुओं को मिलेगा। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि सभी तेरह अखाड़े मिलकर कुंभ मेले को दिव्य भव्य रूप से संपन्न कराएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं कुंभ को भव्य दिव्य और अलोकिक रूप से संपन्न कराने की बात कह चुके हैं। कुंभ मेले के दौरान गंगा तट पर विशाल संत समागम के दौरान प्रसारित होने वाले आध्यात्मिक संदेशों का लाभ पूरे विश्व को मिलेगा। इस अवसर पर संघ नेता पदम सिंह, भारत माता मंदिर के महंत महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी, निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी, महंत राज गिरी, अनिल शर्मा, महेश दुबे, सीमा गिरी, पंडित अधीर कौशिक, श्रीनारायण शर्मा, विकास शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

