देहरादून में एक हफ्ते के कोरोना कर्फ्यू के बाद हरिद्वार जिलाधिकारी ने भी जिले में जारी किए ये दिशा निर्देश,जानिये
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। जनपद में कोरोना की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी सी रविशंकर ने आज जिले में नए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। आज अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा जिलो से संबंधित कर्फ्यू सहित अन्य मामले को लेकर सभी जिलाधिकारियों को अधिकार दिए गए हैं, उसके बाद हरिद्वार जिलाधिकारी ने जिले में समाजिक आयोजन और शादियों में 50 व्यक्तियों से ज्यादा शामिल होने पर रोक लगा दी है,
अभी कर्फ्यू को लेकर नया आदेश जारी नहीं किया गया है बल्कि पूर्व में जारी आदेश को कड़ाई से पालन करने के आदेश दिए गए हैं साथ ही भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा जारी एस ओ पी का कड़ाई से पालन कराया जाएगा, जिन लोगों ने अपनी आरटी पीसीआर जांच कराई है उन्हें स्वयं ही रिपोर्ट आने तक आइसोलेट रहना होगा।