कॉरिडोर योजना में लघु व्यापारियों को सम्मिलित किए जाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन…

हरिद्वार। स्मार्ट कॉरिडोर योजना में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को अलग से स्थान दिए जाने की मांग को लेकर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में हर की पौड़ी चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन कर सामूहिक रूप से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से हरिद्वार स्मार्ट कॉरिडोर योजना में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को सम्मिलित किए जाने की मांग को दोहराया। इस अवसर पर लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में हजारों की तादाद में रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारी हैं जो फुटपाथ पर कारोबार कर अपने परिवार का पालन पोषण करते चले आ रहे हैं हरिद्वार स्मार्ट कॉरिडोर योजना में रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को अलग से स्थान देकर वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व्यवस्थापित किया जाना न्याय संगत होगा उन्होंने कहा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना उत्तराखंड शासन नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार हर की पौड़ी, रोड़ी बेल वाला, भीमगोडा़, पंतदीप पार्किंग, दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा इत्यादि क्षेत्रों के विकास की योजनाएं बनाई जा रही हैं लेकिन इन सभी योजना मे रेडी पटरी के लघु व्यापारियों की उपेक्षा किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा शीघ्र ही एक जन आंदोलन की शक्ल में हरिद्वार स्मार्ट कॉरिडोर योजना में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को सम्मिलित किए जाने की मांग को प्रमुखता से चरणबद्ध आंदोलन के माध्यम से दोहराते रहेंगे। लघु व्यापार एसो. के जिला अध्यक्ष राजकुमार (एंथनी) ने कहा शासन प्रशासन द्वारा हरिद्वार स्मार्ट कॉरिडोर योजना मे सुझाव के लिए अन्य संगठनों के जन प्रतिनिधियों को बुलाया जा रहा है लेकिन रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों की अपेक्षा किया जाना अन्याय पूर्ण है उन्होंने कहा हरिद्वार स्मार्ट कॉरिडोर योजना में रेडी पटरी के लघु व्यापारी सरकार के संरक्षण में अपना व्यापार स्वरोजगार कर सके इसके लिए उचित प्रबंधन के साथ परियोजना में सम्मिलित किया जाना अति आवश्यक है। हरिद्वार स्मार्ट कॉरिडोर योजना में सम्मिलित किए जाने की मांग दोहराते लघु व्यापारियों में कमल सिंह, विकास सक्सेना, प्रद्युमन सिंह, दिलीप गुप्ता, शुभम सैनी, कुंदन कश्यप, सुनील कुमार, मोनू कश्यप, सुशील, मन्नू प्रमोद, विनय सैनी, सचिन बिष्ट, चंदन रावत, सुबोध गुप्ता, माया, सुषमा, कमला, सीमा, पुष्पा दास, पार्वती देवी, इंदिरा देवी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।