ABVP के पदाधिकारी की सरेराह गुंडागर्दी, कार चालक को बुरी तरह पीटा, देखें वायरल वीडियो…

हरिद्वार। रुड़की मे दो जनप्रतिनिधि के बीच विवाद ठंडा वही नही हुआ था तभी दूसरा मामला हरिद्वार से आ रहा है। आर्यनगर से सिंहद्वार रोड पर एबीवीपी के पदाधिकारी विशाल भारद्वाज ने अपने साथियो के साथ मिलकर कार चालक युवक के साथ मारपीट कर दी। बताया जा रहा है की मारपीट करने वाला युवक एबीवीपी का प्रदेश सहमंत्री है।
जहाँ एक तरफ़ एबीवीपी अनुशासन और सेवा को प्राथमिकता देकर समाज को अनुशासन के प्रति शसकत् और सेवा भाव को बढ़ाने का काम करती रही है, वही दूसरी और विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता पद की हनक मे प्रदेश सहमंत्री विशाल भारद्वाज और उनके सहयोगी खुले आम गुंडागर्दी करते नज़र आये। बताया जा रहा है कि पहले भी ABVP प्रदेश सहमंत्री विशाल भारद्वाज के द्वारा पहले भी आये दिन मार पीट लड़ाई झगड़ो में अहम भूमिका निभाते हैं, गुरुकुल की राजनीति में भी विशाल भारद्वाज की छोटी मोटी भूमिका बनी रहती है। विद्यार्थी परिषद के छात्र और शिक्षक आये दिन समाज के बीच दहशत और गुंडागर्दी को बढ़ावा देते आ रहे हैं। मारपीट के दौरान घटना स्थल पर भय का माहौल था नागरिक और आसपास खड़ी महिला और पुरुष अपनी मोटरसाइकिल छोड़ भागने को मजबूर हुए, ऐसे एबीवीपी पदाधिकारी जिस पर जिम्मेदारी का पद हो और वह गैर जिम्मेदारी हरकत करते रहे तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पर भी प्रश्न चिन्ह उठना तय है। ऐसे लोग छात्र और शिक्षक पद की हनक पर बीच रास्ते भय का माहौल पैदा कर अपनी दहशत को स्थापित करना चाहते हैं ताकि उनका भय लोगो के बीच बना रहे। हालांकि पुलिस ने अभी इस मामले को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!