शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष पर सोलर लाइट को लेकर हरक सिंह रावत ने लगाएं भ्रष्टाचार के आरोप,देखें वीडियो
हरिद्वार – नगर निकाय चुनावों के बीच कांग्रेस के बड़े नेता भी चुनाव प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं। हरिद्वार की शिवालिक नगर पालिका में आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने पहुंचकर चुनाव प्रचार किया। हरक सिंह रावत ने कांग्रेस प्रत्याशी महेश प्रताप राणा के पक्ष में जनसभा की और लोगों से वोटो की अपील की। हरक सिंह रावत ने नगर पालिका के पिछले कार्यकाल पर भ्रष्टाचार और अनियमितता का आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी नेताओं के पीछे सीबीआई और ईडी पड़ी हुई है, जबकि सत्ताधारी पार्टी के नेताओं पर लग रहे आरोपों की कोई जांच नहीं होती।