वार्ड नं. 27 से निर्दलीय प्रत्याशी उमेश राजपूत (सोनी) के कार्यालय का हुआ उद्घाटन…
हरिद्वार। निकाय चुनाव में प्रचार जोरों पर है। नगर निगम हरिद्वार के वार्ड नंबर 27 से निर्दलीय प्रत्याशी उमेश राजपूत (सोनी) के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस दौरान वार्ड के वरिष्ठ लोगों ने उमेश कुमार को आशीर्वाद दिया। इसके बाद उमेश राजपूत (सोनी) ने डोर-टू-डोर जाकर लोगों से अपने लिए वोट की अपील भी की। वार्ड के निवासियों ने उमेश राजपूत को समर्थन देने का आश्वासन भी दिया।
इस दौरान उमेश राजपूत (सोनी) ने भी सभी बुजुर्गों और वार्ड के निवासियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि वह विकास के नाम पर जनता के बीच जाएंगे। यदि इस बार वार्ड नंबर 27 की जनता ने उन्हें मौका दिया तो निश्चित रूप से जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम किया जाएगा।
इस अवसर पर अशोक सैनी, संतराम, रमेश चंद, सतीश, ओमप्रकाश, पिंकी, योगेश कुमार, भारत नेगी, पिंटू, पप्पू आदि उपस्थित रहे।