शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती जी की प्रवेश मंगल यात्रा, देखे दिव्य और अद्भुत वीडियो।
Haridwar/ Tushar gupta
ज्योतिष और शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती दो दिन पूर्व अपने हरिद्वार स्थित पीठ पहुँचे थे। जहाँ से आज मंगल यात्रा के माध्यम से उनका कुम्भ नगरी में स्थित छावनी में प्रवेश हुआ। इस मंगल यात्रा ने आज धर्मनगरी के परशुराम चौक से शुरू होकर शहर भ्रमण करते हुई नीलधारा में बने कुम्भ छावनी में प्रवेश किया। जगद्गुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती की पेशवाई का आयोजन सन्यासी संतो के अग्नि अखाड़े ओर परशुराम अखाड़े के द्वारा किया गया।
दो पीठो ज्योतिष और द्वारिका के शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती इन दिनों कुम्भ नगरी हरिद्वार में है। जहाँ शंकराचार्य दो दिन पूर्व हरिद्वार के कनखल स्थित अपने पीठ में पहुँचे। जहाँ से शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने कुम्भ छावनी के लिए प्रस्थान किया। शंकराचार्य के कुम्भ छावनी में प्रवेश के लिए सन्यासियों के अग्नि अखाड़े ओर ब्राह्मण सभा के श्रीपरशुराम अखाड़े ने एक मंगल यात्रा का आयोजन किया । यह मंगल यात्रा श्रीपरशुराम चौक से शुरू होकर शहर भ्रमण करते हुए शंकराचार्य के कुम्भ क्षेत्र में बने शिविर में पहुँची। शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती की मंगल यात्रा के संबंध में बताते हुए उनके परम शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बताया कि शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती।हरिद्वार पहुँचे है जहाँ उनका मंगल यात्रा के माध्यम से छावनी में प्रवेश हो रहा है वे कहते है कि स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती एक स्वतन्त्रता सेनानी भी रहे है। आज 97 साल की उम्र में भी उन्होंने तीर्थ में स्नान का क्रम नही छोड़ा है। उन्होंने कहा कि आज 97 साल की उम्र में भी एक वृद्ध संत गंगा स्नान कर सकता है तो फिर हम क्यों नही। इसलिए श्रद्धालुओं को कुम्भ में स्नान को बढ़ चढ़ कर आना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज मंगल यात्रा के दौरान भी उनके द्वारा कोविड के नियमो का पालन किया गया इसलिए गंगा स्नान को आने वाले श्रद्धालु भी कोविड के नियमो का पालन करते हुए गंगा स्नान को आये। वही इस मंगल यात्रा के आयोजन श्रीपरशुराम अखाड़े में राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि आज निकाली गई यह मंगल यात्रा राष्ट्र और धर्म को मिलाकर निकाली गई मंगल यात्रा है। उन्होंने कहा कि धर्म की रक्षा के लिये कोई भी हिन्दू युवक- युवती उनके अखाड़े में आकर तलवार, फरसा, या मुग़री चलाना सीखना चाहता है तो वे उसे निःशुल्क सिखाएंगे।