वन चीफ कंजरवेटर शिवालिक सर्किल राजीव धीमान* ने हाथियों से प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा
* *
हरिद्वार। वन चीफ कंजरवेटर शिवालिक सर्किल राजीव धीमान* ने आला अधिकारियों के साथ हाथियों से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। मुख्य रूप से प्रभावित ग्राम गाड़ोवाली में पहुंच कर प्रभावित किसानों से बातचीत की।
*भाजपा जिला महामंत्री आशु चौधरी* के नेतृत्व में सैकड़ो किसानों ने अपनी समस्याओं को अधिकारियों से अवगत कराया। *आशु चौधरी* ने बताया कि प्रतिदिन हाथियों का आना निरंतर जारी है जिसको लेकर किसानों की फसल तो तबाह हो ही रही है साथ ही जान-माल का भी खतरा बना हुआ है। जिस पर अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि अति शीघ्र विभाग इस समस्या को लेकर गंभीर है और आने वाले 15 दिन में इसका रिजल्ट हम सब मिलकर देंगे।
साथ ही पिछले समय हाथी से घायल हुए पीड़ित सतीश चौधरी के घर पर जाकर भी उनका हाल-चाल जाना।
इस दौरान उप प्रभागीय वनअधिकारी संदीप शर्मा, रेंजर शैलेंद्र नेगी, शैलजा भंडारी, सत्यम कुमार, डॉ विक्रम सिंह, नफीस अंसारी, विशाल चौधरी, डॉ संजय कुमार, इनायत अंसारी,मुकर्रम अंसारी, डॉ प्रणव यादव, सचिन चौहान, डिंपल चौधरी, इरफान अंसारी, नईम,तौफीक अंसारी, पन्नू, दीपक चौधरी,गुलशम आदि बड़ी संख्या उपस्थित रहे।